रेलवे का आधुनिकीकरण कर हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में रेलवे की पटरियों पर जानवरों की जान जा रही है। कैग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि पिछले तीन साल में 63,000 से अधिक जानवरों की रेलवे पटरियों पर मौत (63,000 animals died on rail tracks) हो गई है।2017-18 से 2020-21 के बीच रेल दुर्घटनाओं में चार एशियाई शेरों (Asiatic lions) और 73 हाथियों (elephants) की जान चली गयी है। कैग ने इन 63,345 जानवरों की मौत पर चिंता व्यक्त की है।दरअसल कैग ने पिछले महीने संसद में रेल दुर्घटनाओं पर एक रिपोर्ट पेश की थी। कैग ने अपनी रिपोर्ट ‘परफॉर्मेंस ऑडिट ऑन डिरेलमेंट इन इंडियन रेलवे’ में जानवरों के मौत के आंकड़ों के अलावा भारतीय रेल को सलाह भी दी है। कैग ने कहा है कि भारतीय रेल वन मंत्रालय और रेल मंत्रालय की ओर से जारी सलाह और नियमों का ईमानदारी से पालन करे।