रेलवे ने शुक्रवार को 315 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनमे से 268 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जबकि 47 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।कैंसिल हुई प्रमुख ट्रेनों के नामआज जो प्रमुख ट्रेनें कैंसिल हुई हैं उनमें एक्सप्रेस जींद दिल्ली जंक्शन, सुपरफास्ट चंडीगढ़, सुपरफास्ट अमृतसर जंक्शन- चंडीगढ़, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डैकर एसी लखनऊ- आनंद विहार टर्मिनल, डबल डेकर एसी आनंद विहार, लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी, ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज संगम-चंडीगढ़, एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट, विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर और अमृतसर जंक्शन और अजमेर के बीच चलने वाली कई रेल गाडयां शामिल हैं।