दोनों बेटियों को लेकर कोर्ट पहुंचे सीजेआई चंद्रचूड़

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश और वकील उस समय आश्चर्यचकित रह गए, जब प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ अपनी दो बेटियों के साथ अदालत परिसर पहुंचे। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ अपनी दो विकलांग बेटियों में (16) व प्रियंका (20) को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने इन्हें गोद ले रखा है। दोनों को वह व्हीलचेयर पर कोर्ट रूम नंबर एक में लाए और दिखाया कि कोर्ट में कैसे कामकाज होता है। उन्होंने यह भी दिखाया कि बतौर जज वह कहां बैठते हैं और वकील कहां से बहस करते हैं। हालांकि सर्दी के कारण सीजेआई ने दोनों को कुछ देर बाद ही वापस भेज दिया।सूत्रों के मुताबिक, सुबह 10 बजे के करीब कोर्ट परिसर पहुंचे जस्टिस चंद्रचूड़ अपनी बेटियों को कोर्ट के निर्धारित समय साढ़े 10 बजे से पहले विजिटर गैलरी से होते हुए अपने कोर्ट रूम (प्रथम कोर्ट) ले गए। उनसे अपनी बेटियों को बनाया कि मैं यहीं बैठता हूं।

Exit mobile version