दूध मांगोगे तो खीर देंगे, पर कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे. अब इसी डायलॉग पर बने विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. एक विज्ञापन ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवर करने वाली कंपनी ब्लिंकिट (Blinkit) का है तो दूसरा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का.अब तो सोशल मीडिया पर इस तरह की क्रिएटिविटी की होड़ लग गई. हालांकि ये और भी मजेदार तब हो गया जब इसमें पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी कूद पड़ा. पीएनबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लोन से लेकर सेविंग स्कीम को लेकर Zomato-Blinkit की दूध-खीर जैसी लाइनें शेयर की हैं. बैंक ने ट्वीट कर कहा- ‘सेविंग मांगोगे, 666 दिन की FD स्कीम पर 8.10 फीसदी का ROI (रेट ऑफ इंटरेस्ट) देंगे’. ‘पर्सनल लोन मांगोगे, प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन देंगे.’ ‘क्रेडिट कार्ड मांगोगे, प्री-क्वालिफाइड क्रेडिट कार्ड देंगे.’ ‘बैंक फ्रॉम होम मांगोगे, वाट्सऐप बैंकिंग देंगे.’