वर्जीनिया में शुक्रवार को छह साल के एक बच्चे ने प्राथमिक स्कूल की कक्षा में गोली चला दी, जिससे एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. रिचनेक एलीमेंट्री स्कूल में हुई इस घटना में किसी भी छात्र को चोट नहीं आई है.स्थानीय पुलिस प्रमुख स्टीव ड्रू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “बच्चा छह साल का छात्र है. वह अभी पुलिस हिरासत में है. यह एक आकस्मिक शूटिंग नहीं थी.” पुलिस ने कहा कि पीड़ित शिक्षिका 30 साल की है और उसकी चोट जानलेवा है.”