पूर्वी चीन के जियांगशी प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है और 22 घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीन की सरकारी मीडिया कंपनी CCTV की रिपोर्ट के अनुसार हादसा नानचांग काउंटी में रात को 1 बजे से थोड़ा पहले हुआ। दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।