दिल्ली के भजनपुरा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की ने दिनदहाड़े दुकान पर बैठी महिला को गोली मार दी। लड़की ने महिला के बेटे के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत दो साल पहले रेप का केस दर्ज कराया था।पुलिस के मुताबिक, खुर्शीदा परिवार के साथ नॉर्थ घोंडा के सुभाष मोहल्ला में रहती हैं। पति इदरीश की घर पर ही ग्रोसरी शॉप है। खुर्शीदा के पति इदरीश ने पुलिस को बताया कि खुर्शीदा शनिवार शाम को दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान करीब 5:30 बजे एक लड़की उनकी दुकान पर आई, जिसने पत्नी को गोली मार दीं। इदरीश और मोहल्ले वालों ने लड़की को पकड़ लिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। भजनपुरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।