रविवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ 56 दुकान पहुंचे.कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का 56 दुकान के व्यापारी संघ के अध्यक्ष और व्यापारियों ने मुख्यमंत्री चौहान का पुष्प गुच्छ और स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ स्वागत किया.वही मुख्यमंत्री ने प्रवासी भारतीयों का शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ राज नेताओ और NRIs ने उठाया छप्पन दुकान के प्रख्यात व्यंजनों का लुत्फ़। इसमें जॉनी हॉटडॉग, पानीपुरी, दहीपुरी, पेटिस, राबड़ी, गजक सहित कई मिठाइयों का उठाया लुत्फ़।इस मोके पर सीएम ने कहा, यह अपना इंदौर है, अपना मध्यप्रदेश है। जिस तरह से इंदौर ने प्रवासी भारतीय का स्वागत किया है, ऐसा लग रहा है जैसे इंदौर फिर से दिवाली मना रहा है। स्वागत के लिए स्वागत द्वार, लाइटिंग, रंगोलिया। स्वागत द्वार तो छोड़िये दिल के द्वार और घरो के द्वार भी खोल दिए गए है, यह है अद्भुत इंदौर, अतुल्य इंदौर।