पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई, हर दिन का किराया 50000

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखा दिया है. गंगा विलास क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है. क्रूज की सवारी के लिए आपको हर दिन का किराया 50000 रुपये देना होगा. यानी एक आदमी अगर 51 दिन का सफर करता है तो उसे 25 लाख रुपये देना होगा.क्रूज के पूरे रूट के बारे में जान लीजिए। क्रूज वाराणसी (यूपी), गाजीपुर, बक्सर (बिहार), पटना, सिमरिया, मुंगेर, साहिबगंज (झारखंड), फरक्का (प. बंगाल), कोलकाता, ढाका (बांग्लादेश), गुवाहाटी (असम) और डिब्रूगढ़ (असम) से होकर गुजरेगा। क्रूज गंगा विलास से वाराणसी से बांग्‍लादेश होते हुए डिब्रूगढ़ (बोगीबील) तक 3,200 किलोमीटर की यात्रा होगी। 52 दिनों के सफर में क्रूज भारत व बांग्‍लादेश के 27 रिवर सिस्‍टम से गुजरेगा और देश की कई राष्‍ट्रीय उद्यानों और अभयारण्‍यों सहित 50 से अधिक विरासत स्‍थलों पर रुकेगा।अब जानते हैं गंगा विलास क्रूज के रूट के बार में. क्रूज अपनी यात्रा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 13 जनवरी 2023 को करेगा. क्रूज 3200 किलोमीटर की यात्रा कर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल है. इस दौरान यह 5 राज्यों के 27 रिवर सिस्टम्स को कवर करेगा. क्रूज के रूट में कोलकाता, पटना, गुवाहाटी, ढाका, डूबरी और मजूली आइलैंड शामिल है.

Exit mobile version