नई दिल्ली.कांग्रेस सांसद संतोख सिंह को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। संतोख सिंह जालंधर सीट से कांग्रेस के सांसद थे.उनका निधन उस समय हुआ जब वो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चल रहे थे. दरअसल, यात्रा के दौरान फिल्लौर में संतोख सिंह हड़बड़ाहट में अचानक जमीन पर गिर पड़े. उन्हें तत्काल एंबुलेंस से फिल्लौर के विर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आगे का कार्यक्रम बाद में तय होगा. आज राहुल गांधी संतोख सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचेंगे.