लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। उन्हें और 3 अन्य लोगों को हाल ही में एक हत्या के प्रयास मामले में 10 साल कैद सजा सुनाई गई थी। लोकसभा सचिवालय ने अयोग्य करार देने वाली अधिसूचना जारी की है।
मोहम्मद फैजल और तीन अन्य को हत्या के प्रयास के मामले में दोषी करार दिया गया था और 13 जनवरी को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. कावारत्ती के जिला और सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने सजा सुनाने के बाद दोषी करार दिए गए लक्षद्वीप लोकसभा सीट के सांसद मोहम्मद फैजल और तीन अन्य की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी.