दिल्ली पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके ठिकाने से दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्टल और 22 गोलियां मिली हैं। आतंकी एक किराए के मकान में रह रहे थे। वहां इंसानी खून के निशान भी मिले हैं।पुलिस ने शुक्रवार रात को आतंकियों के ठिकाने पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को दो हैंड ग्रेनेड मिले। आतंकियों के ठिकाने पर इंसानी खून के निशान भी मिले हैं। आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा और नौशाद के रूप में हुई है।