राजस्थान के सिरोही जिले में करीब दस दिन पहले एक सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई थी। घटना के दिन दामाद ने ससुर को खूब शराब पिलाई और सास को लेकर फरार हो गया।
पुलिस का कहना है फरार हुए सास और दामाद पहले से एक दूसरे से प्यार करते थे। अपनी प्रेमिका से और नजदीकियां बढ़ाने साथ ही उसके घर में एंट्री लेने के लिए ही प्रेमी युवक ने उसकी बेटी के साथ शादी की थी।
सिरोही जिले के अनादरा थाना इलाके के सियाकरा गांव में 1 जनवरी को 40 साल की सास और 27 वर्षीय दामाद फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित ससुर ने आरोपी दामाद नारायण जोगी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था।
पीड़ित ससुर ने पुलिस को बताया था कि आरोपी दामाद उसके घर आया था। जहां दोनों ने मिलकर शराब पार्टी की। जब ससुर नशे में धुत्त होकर सो गया तो उसका दामाद अपनी प्रेमिका सास को लेकर भाग गया।
दामाद नारायण जोगी अपनी सास से 15 साल छोटा है। दामाद तीन बच्चों का पिता है वहीं उसकी प्रेमिका सास के चार बच्चे हैं। चारों की शादी भी हो चुकी है।