नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन कॉल करने वाले को लेकर नागपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जो कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद है। जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल कर उसने गडकरी के कार्यालय को धमकी दी।
नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि नितिन गडकरी को तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। गडकरी की मौजूदा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।एक अधिकारी ने बताया कि गडकरी के खामला इलाके में स्थित जनसंपर्क कार्यालय में सुबह 11 बजकर 25 मिनट से दोपहर साढ़े 12 बजे के बीच धमकी भरे तीन फोन आए। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार रात बताया कि फोन करने वाले की पहचान कर ली गई है और अपराध शाखा की एक टीम को कर्नाटक भेजा गया है।