बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार (16 जनवरी) से दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई. बैठक से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया. बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं.इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी के करीब 350 वरिष्ठ नेता शामिल हैं. इनमें 12 मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ 35 केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहे. इस बैठक में विपक्ष के खिलाफ प्रस्ताव रखा गया जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) की इमेज खराब करने का आरोप लगाया गया.