नेपाल के पोखरा में 15 जनवरी को एक विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में चालक दल के चार सदस्यों समेत 68 यात्रियों की मौत हो गई।
साल 1992 में वियतनाम एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 474 वियतनाम के एक जंगल में क्रैश हो गई. इस क्रैश में सिर्फ अनेट हरकिंस नाम की महिला जिंदा बच पाई,
दुनिया में अतीत में विमान हादसों में प्लेन क्रैश के दौरान कुछ यात्री लकी थे और वो जिंदा बच गए. प्लेन क्रैश के कई सर्वाइवर्स जिंदगी के उस सबसे खौफनाक अनुभव को शेयर किया है.
साल 1992 में वियतनाम एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 474 वियतनाम के एक जंगल में क्रैश हो गई. इस क्रैश में सिर्फ अनेट हरकिंस नाम की महिला जिंदा बच पाई, जो उस समय 31 साल की रही होंगी. हरकिंस के लिए यह अनुभव इतना खौफनाक रहा कि वे जिंदगी भर इस दर्द को कम नहीं कर सकती हैं.
इसी फ्लाइट क्रैश में हरकिंस के मंगेतर की भी मौत हो गई. जब प्लेन क्रैश हुआ तो उनके कमर से नीचे के हिस्से में फ्रैक्चर था. वहीं उनके जबड़े में भी गंभीर चोट थी. उसके बावजूद हरकिंस किसी तरह प्लेन से बाहर आईं और किसी तरह वहां पानी ढूंढकर खुद को जिंदा रखने की कोशिश की. इसी दौरान बचाव दल के एक सदस्य ने महिला का रेस्क्यू कर लिया.