दिल्ली के पुराना किला में एक बार फिर खोदाई शुरू कर दी गई है। पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का कहना है कि यहां से महाभारत कालीन प्रमाण मिल सकते हैं। हालांकि अब तक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है।किला प्राचीनकाल में कभी पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ रही होगी. कुषाणकालीन सिक्के यहां से मिले हैं. ये सभी तांबे के सिक्के हैं. जिसपर हाथी बने हैं. हालांकि अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ये किस काल के हैं. लेकिन अभी तक की खुदाई से पता चला है कि दिल्ली के इस पुराने किले के भीतर कई सभ्यताएं दफन हैं. किले के भीतर दस मीटर तक की पुरातात्विक खुदाई के दौरान मौर्यकाल, कुषाणकाल, गुप्त काल से लेकर मुगलकाल तक की सभ्यताओं के कई अवशेष मिलते हैं. जिससे पता चलता है कि प्रागैतिहासिक काल से लेकर आधुनिक काल तक की सभ्यताएं यहां बसती रही हैं.