एसीबी की जयपुर टीम ने एसओजी की एडिशनल एसपी दिव्या मित्तल को अजमेर स्थित उनके निजी आवास पर तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की जांच में दिव्या मित्तल ने बार-बार रिश्वत की राशि ऊपर तक देने की बात भी कही. अब एसीबी की टीम पता कर रही है कि यह रकम ऊपर कहां तक पहुंचती थी.
दिव्या मित्तल ने कहा की ड्रग माफियाओं को पकड़ने का उन्हें यह इनाम मिला है. यही नहीं, दिव्या मित्तल ने अजमेर के पुलिस अधिकारियों को भी ड्रग मामले में शामिल बताया है. दरअसल, जब जयपुर एसीबी की टीम उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार करके ले जा रही थी, तो उन्होंने कहा की उन्होंने किसी भी व्यक्ति से रिश्वत की मांग नहीं की है.
दिव्या का कहना है कि रिश्वत का मामला ड्रग माफियाओं का एक रैकेट है, जिससे ये फाइल मेरे यहां से हट जाए। इस मामले में अजमेर पुलिस के भी अधिकारी शामिल हैं। जांच में दिव्या कई बार ये बात कह चुकी हैं कि रिश्वत की रकम ऊपर तक जाती है। अब एसीबी इस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एसीबी ने दिव्या के घर में करीब 8 घंटे तक तलाशी ली है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी इस्माइल खान के नेतृत्व में उनके पैतृक मकान में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि दिव्या मित्तल का परिवार मूल रूप से हरियाणा का है, लेकिन सालों से वह चिड़ावा में रहने लगे हैं।