चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली फ्लाइट में एक यात्री के इमरजेंसी गेट खोलने की घटना सामने आई थी। घटना 10 दिसंबर की थी। अब अंग्रेजी वेबसाइट द न्यूज मिनट ने विमान में बैठे एक दूसरे यात्री के हवाले से दावा किया है कि वह यात्री कोई और नहीं बल्कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या थे।
डीजीसीए ने कहा है कि 10 दिसंबर को चेन्नई से तिरुचिरापल्ली जाने वाली इंडिगो 6E की फ्लाइट 6E-7339 में एक यात्री ने खौफ पैदा कर दिया और इमरजेंसी डोर खोल दिया. डीजीसीए ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.
इस मामले में सियासी ट्विस्ट तब आया जब ये बात सामने आई कि विमान का इमरजेंसी डोर कथित रूप से बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने खोला था. इसके बाद कांग्रेस, AIMIM और टीएमसी ने बीजेपी पर धुआंधार हमला कर दिया.