पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दोपहर 2.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव की घोषणा करेगा।
इन राज्यों के चुनावी तारीख का ऐलान आज होगा। चुनाव आयोग आज बुधवार 18 जनवरी को दोपहर बाद 2.30 बजे एक प्रेस कॉफ्रेंस करने जा रहा है। जिसमें पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को निर्वाचन आयोग दोपहर ढाई बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान आयोग नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। तीनों राज्यों में फरवरी के मध्य में मतदान हो सकता है।