रिपोर्टों के अनुसार भारत की जनसंख्या चीन से 50 लाख ज्यादा है. भारत की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा 30 वर्ष से कम आयु का है.विश्व जनसंख्या रिव्यू के अनुसार, 2022 के अंत में भारत की जनसंख्या 141.7 करोड़ थी, जबकि 18 जनवरी तक चीन द्वारा रिपोर्ट की गई संख्या 141.2 करोड़. इसके मुताबिक भारत की जनसंख्या चीन से 50 लाख ज्यादा है. रिपोर्टों के अनुसार, भारत की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा 30 वर्ष से कम आयु का है और देश को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में मान्यता दी गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, हालांकि भारत की जनसंख्या वृद्धि धीमी हो गई है, यह ऊंचाई 2050 तक जारी रख सकती है.
एक सरकारी रिपोर्ट में इस साल के लिए विभिन्न देशों के लोगों की औसत उम्र बताई गई, जिसमें भारत की औसत उम्र 28.7 वर्ष रहा, जबकि चीन के लिए 38.4 तो वहीं जापान के लिए 48.6 वर्ष रहा. यूएनएफपीए के अनुमान के मुताबिक भारत की 68 फीसद जनसंख्या 15-64 साल के बीच के हैं जबकि 65 साल से अधिक उम्र के लोगो का प्रतिशत मात्र सात है. वहीं, यूएन ने बताया है कि भारत की 27% जनसंख्या 15-29 साल के बीच है. वहीं भारत किशोर (10-19 साल) की आबादी के मामले में विश्व में सबसे अधिक है, जिनकी आबादी 253 मिलियन है.
दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत, चीन पिछड़ा भारत सेरिपोर्टों के अनुसार भारत की जनसंख्या चीन से 50 लाख ज्यादा है. भारत की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा 30 वर्ष से कम आयु का है.विश्व जनसंख्या रिव्यू के अनुसार, 2022 के अंत में भारत की जनसंख्या 141.7 करोड़ थी, जबकि 18 जनवरी तक चीन द्वारा रिपोर्ट की गई संख्या 141.2 करोड़. इसके मुताबिक भारत की जनसंख्या चीन से 50 लाख ज्यादा है. रिपोर्टों के अनुसार, भारत की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा 30 वर्ष से कम आयु का है और देश को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में मान्यता दी गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, हालांकि भारत की जनसंख्या वृद्धि धीमी हो गई है, यह ऊंचाई 2050 तक जारी रख सकती है.एक सरकारी रिपोर्ट में इस साल के लिए विभिन्न देशों के लोगों की औसत उम्र बताई गई, जिसमें भारत की औसत उम्र 28.7 वर्ष रहा, जबकि चीन के लिए 38.4 तो वहीं जापान के लिए 48.6 वर्ष रहा. यूएनएफपीए के अनुमान के मुताबिक भारत की 68 फीसद जनसंख्या 15-64 साल के बीच के हैं जबकि 65 साल से अधिक उम्र के लोगो का प्रतिशत मात्र सात है. वहीं, यूएन ने बताया है कि भारत की 27% जनसंख्या 15-29 साल के बीच है. वहीं भारत किशोर (10-19 साल) की आबादी के मामले में विश्व में सबसे अधिक है, जिनकी आबादी 253 मिलियन है.