अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली इस फ्लाइट के 35 यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पर ही रह गए. जिन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा खड़ा कर दिया. अमृतसर से सिंगापुर जाने वाली ये फ्लाइट शाम 7 बजकर 55 मिनट पर अमृतसर से रवाना होने वाली थी, लेकिन फ्लाइट्स ने दोपहर 3 बजे ही उड़ान भर दी.स्कूट एयरलाइन का विमान सिंगापुर के लिए शाम 7:55 बजे अमृतसर से उड़ान भरता है। बुधवार शाम को 35 यात्री जब एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि विमान दोपहर करीब तीन बजे जा चुका है। इसके बाद इन यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। सभी यात्री देर रात तक एयरपोर्ट पर बैठे परेशान होते रहे। यात्रियों का कहना है कि उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई। एयरलाइन ने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।














