शाहरुख ने बेशरम रंग’गाने को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर भी बयान दिया। उन्होंने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर ऐसी बात कहीं जो अब चर्चा में है।अदाकारा के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान (SRK) ने कहा,’बेशर्म रंग जैसे गाने के सीक्वेंस को करने के लिए आपको दीपिका के कद के किसी व्यक्ति की आवश्यकता है। ऐसा कोई जो एक्शन सीन करने में सहज हो, जहां वो एक लड़के को लेकर जाती हैं उसे पीटती है। इस तरह के एक्शन सीन करना काफी मुश्किल होता है। दीपिका ही सिर्फ इसतरह के गाने कर सकीत हैं। । इस एक्शन फिल्म में हीरोइन का कैरेक्टर काफी मजबूत है।’














