सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और एडवोकेट विकास सिंह के बीच गहमागहमी हो गई।सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीनियर एडवोकेट विकास सिंह द्वारा अदालत में मामलों की सुनवाई के आदेश के बारे में “अनावश्यक” आपत्ति जताने पर नाराजगी व्यक्त की। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस बेला त्रिवेदी की खंडपीठ ने ताजा मामलों की सुनवाई के बाद सीधे एक मामले की सुनवाई की जिसकी आंशिक सुनवाई मंगलवार को हुई थी। इसके बाद विकास सिंह ने आपत्ति जताने के लिए बीच-बचाव किया।एडवोकेट विकास सिंह ने कहा कि बार काउंसिल का प्रेसिडेंट होने के नाते यह मेरी ड्यूटी है कि अगर कहीं कोई समस्या या खामी है तो उसकी तरफ आपका ध्यान आकर्षित करें। इस पर जस्टिस दिनेश माहेश्वरी ने जवाब दिया कि क्या हम आपको बार-बार एक ही बात एक्सप्लेन करते रहें? आपने व्यक्तिगत तौर पर पूरे मामले को वेरीफाई नहीं किया..क्या आपने ऐसा किया? आप बार काउंसिल सबसे सीनियर मेंबर हैं, ऐसे में हम आपसे इससे अधिक की उम्मीद करते हैं।














