वित्त मंत्रालय का एक कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. आरोपी सुमित डेटा एंट्री ऑपरेटर है और वह कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है.वह वित्त मंत्रालय से संबंधित डेटा लीक कर रहा था. आरोपी के फोन से कई महत्पूर्ण डेटा और जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली है. क्राइम ब्रांच ऑफिशल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही कि आरोपी ने अब तक कौन-कौन सी जानकारियां दूसरे देशों को भेजी हैं.














