गाम्बिया के उप-राष्ट्रपति का भारत में निधन हो गया है। वह 65 वर्ष के थे। गाम्बिया के राष्ट्रपति अदामा बारो ने उपराष्ट्रपति के मौत की पुष्टि की है। 65 वर्षीय बदारा जोफ 3 हफ्ते पहले ही इलाज के लिए भारत आए थे. गाम्बिया के राष्ट्रपति अदामा बारो ने अपने डिप्टी के निधन की पुष्टि की है. राष्ट्रपति ने अपने बदारा की बीमारी का जिक्र नहीं किया है.














