श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने 3000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. इस चार्जशीट में वारदात की कहानी बयां करने के लिए नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी और डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट को भी शामिल किया गया है. इसके अलावा इसमें 100 से अधिक गवाहों के बयान भी लिखे गए हैं. पुलिस का दावा है कि तैयार की गई चार्जशीट फुलप्रूफ है और काफी मजबूत है. बावजूद इसके पुलिस इसका नए सिरे से सत्यापन करने का प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि अगले एक दो दिन के अंदर ही पुलिस चार्जशीट कोर्ट में पेश करते हुए इसके फास्ट ट्रॉयल के लिए अदालत से गुजारिश करेगी.पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बहुचर्चित हत्याकांड को जिस बर्बरता के साथ बदचलन प्रेमी आफताब ने अंजाम दिया है, चार्जशीट में इसे बिल्कुल लाइव तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है.