भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ 44 लाख की ठगी का मामला सामने आया और ठगी किसी और ने नहीं बल्कि उनके दोस्त ने ही मैनेजर बनकर जमीन दिलाने के एवज में की है। पुलिस ने उमेश यादव की शिकायत पर नागपुर के शैलेश ठाकरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने जानकारी दी कि उमेश यादव नागपुर में जमीन खरीदना चाहते थे और इसकी सूचना उन्होंने शैलेश को दी। ठाकरे ने एक बंजर इलाके में प्लॉट देखा और उमेश को बताया कि यह 44 लाख रुपये में मिल जाएगा। उमेश यादव ने पैसा ठाकरे के खाते में जमा करा दिए। मगर ठाकरे ने यह प्लॉट अपने नाम पर खरीद लिया।