26 जनवरी के मौके पर भारत बायोटेक की तरफ से देश में बनी पहली कोविड नेसल वैक्सीन को लॉन्च कर दिया जाएगा.कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एल्ला ने शनिवार को एक कार्यक्रम मे इस बारे में जानकारी दी.भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में बोलते हुए एला ने कहा, “हमारी नेजल वैक्सीन आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च की जाएगी.” इसके साथ ही एला ने यह भी बताया कि देश में जानवरों में जानवरों में फैली लंपी नाम की त्वचा की बीमारी के लिए एक स्वदेशी वैक्सीन लंपी प्रोवैकइंड भी अगले महीने तक लॉन्च हो सकती है.














