कोलकाता की एयर होस्टेस ने खुदकुशी कर ली है. एयर होस्टेस का नाम देबप्रिया बिस्वास बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, एयर होस्टेस देबप्रिया बिस्वास डिप्रेशन में थीं. इसी वजह से उन्होंने अपनी जान देने का फैसला किया. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस ने बताया कि अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. कोई फाउल प्ले अभी तक पकड़ा नहीं गया है. परिवार ने बताया कि लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी देबोप्रिया वेस्ट बंगाल. कोलकाता (Kolkata) की एक पूर्व एयरहोस्टेस (Air Hostess) ने शनिवार को नौकरी ना मिलने के चलते एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. मृतका की पहचान 27 वर्षीय देबोप्रिया बिस्वास (Debopriya Biswas) के रूप में हुई है.