जम्मू-कश्मीर के 9 जिलों में हिमस्खलन का रेड अलर्ट जारी हुआ.बारामूला, डोडा, किश्तवाड़, कुलगाम में अलर्टकुपवाड़ा, पुंछ, रामबन, राजौरी में भी अलर्ट जारीउत्तर भारत मे अगले दो से तीन या 4 दिन में कभी भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है कई जगह-मौसम विभाग.
जम्मू-कश्मीर की आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने कहा है कि राज्य के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन, बांदीपोर और कुपवाड़ा जिलों में मध्यम खतरे के स्तर का हिमस्खलन और बारामुला और गांदरबल जिलों में कम खतरे के स्तर का हिमस्खलन होने की संभावना है। अथॉरिटी ने लोगों को सावधानी बरतने और इन क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।