फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को जान से मारने की धमकी मिली है। राजकुमार संतोषी ने पुलिस में शिकायत की है और साथ ही सुरक्षा की मांग की है।धमकियों से परेशान राजकुमार ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने लिखित में शिकायत की है और अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती को एक शिकायत पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने अपनी फिल्म ‘गांधी गोडसे: एक युद्ध’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई घटना का भी जिक्र किया है.संतोषी ने अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए।