उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसी बीच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ के हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित एक 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट भरभरा कर गिरा गया.यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ-एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गया है. पुलिस जवान और दमकल कर्मी भी मौके पर हैं. अब तक तीन शव मिले हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से जब पूछा गया कि क्या यह हादसा दिन में भूकंप के कारण हुआ है, तो उन्होंने कहा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.