प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश के कई हिस्सों में विवाद छिड़ा है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग के बाद बीती रात जेएनयू में डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर विवाद छिड़ा। अब केरल में भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर हिंसक झड़प की खबर सामने आई है।दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में सोमवार देर शाम उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब छात्रों ने आरोप लगाया कि डॉक्यूमेंट्री देखने के दौरान उन पर पत्थरों से हमला किया गया। विवाद बढ़ने के बाद जेएनयू में इंटरनेट कनेक्शन और बिजली बंद कर दिया गया। इधर केरल से भी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार केरल के कुछ कॉलेजों में मंगलवार (24 जनवरी) देर शाम डॉक्यूमेंट्री सीरीज की स्क्रीनिंग की गई। इसके विरोध में बीजेपी की यूथ विंग ने जमकर बवाल किया।बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्क्रीनिंग स्थल तक मार्च किया और जब पुलिस ने उन्हें रोक तो उन्होंने बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य जब आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस को कई राउंड पानी की बौछारें चलानी पड़ीं।कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए लेकिन विरोध के बावजूद स्क्रीनिंग जारी रही। दूसरी ओर केरल के पलक्कड़ और वायनाड जिलों से भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों की सूचना मिली है। यूथ कांग्रेस ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन डॉक्यूमेंट्री दिखाने का फैसला किया है।