लखनऊ बिल्डिंग हादसे में से अब तक कुल 14 लोगों को बाहर निकला लिया गया है. प्रशासन की मानें तो 3 से 4 लोग अभी और दबे रह सकते हैं. बताया जा रहा है कि एक-दो शख्स अभी मलबे के नीचे से आवाज भी लगा रहे हैं. यही वजह है कि फिलहाल जेसीबी मशीन के जरिए रेस्क्यू ना करके कट्टर के जरिए एनडीआरएफ की टीम मलबे को काटकर हटा रही है.अलाया अपार्टमेट के पास रहने वाली अनुजा और शिखा कहती हैं, “शाम करीब पौने सात बजे अचानक शोर हुआ। हम लोग बाहर निकले। मुश्किल से कुछ ही सेकेंड गुजरे होंगे और पूरी बिल्डिंग गिर गई।”इरफान इलेक्ट्रीशियन हैं और मंगलवार को अपार्टमेंट में बिजली का काम करने पहुंचे थे। वो बताते हैं, “सेकेंड फ्लोर पर बिजली का काम करने के लिए बुलाया था। मैं बिजली के पैनल में फाल्ट खोज रहा था, तभी बिल्डिंग हिलने लगी। मैं मुश्किल से ही बाहर आया था कि पीछे देखा इमारत जमीन पर आ चुकी थी। बस कुछ सेकेंड की देर होती तो मैं नहीं बचता।”