एअर इंडिया (Air India) ने अपनी इन फ्लाइट शराब पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं. इसमें सबसे बड़ा चेंज यह है कि अब यात्री को जब तक क्रू मेंबर्स शराब नहीं परोसेंगे वह फ्लाइट में शराब का सेवन नहीं कर सकेगा. हालांकि, नई पॉलिसी में क्रू मेंबर्स से कहा गया है कि वह यात्री को चतुराई से शराब परोसने के लिए मना करें.बता दें कि हाल ही में फ्लाइट में सफर के दौरान हुईं दुर्व्यवहार की दो घटनाओं के बाद DGCA ने टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India पर जुर्माना लगाया था. बता दें कि यात्रियों को फ्लाइट में शराब सर्व करना एक प्रथा है, जो कई सालों से चली आ रही है.नई पॉलिसी को 19 जनवरी से लागू किया गया है. पॉलिसी में क्रू को ऐसे यात्रियों से चौकस रहने की हिदायत दी गई है, जो फ्लाइट के दौरान अपनी शराब का सेवन कर रहे हों.