जनवरी महीने के आखिरी हफ्ते में बैंक जाने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 28 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बैंक की सेवाएं बाधित रह सकती है. आइए आपको बताते हैं कि क्या कारण है-दरअसल, बैंक यूनियन के तरफ से आगामी 30 और 31 जनवरी को बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। इसके साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बैंक बंद रहेगा। फिर 27 को बैंक खुलेगा। फिर 28 जनवरी को चौथा शनिवार है, इसके कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 29 जनवरी रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेगा। इसलिए अगर बैंक से जरूरी कोई काम है तो 27 तारीख तक निपटा लें या फिर अगले महीने का इंतजार करना होगा।जानकारी के अनुसार, बैंक यूनियनों की मांग है कि बैंकिंग कामकाज को 5 दिन किया जाए। इसके साथ ही पेंशन को भी अपडेट किया जाए। इसके साथ ही कर्मचारियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर दिया जाए और वेतन में भी बढ़ोतरी के लिए बातचीत की जाए। इन सब के अलावा सभी कैडरों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है। इन सभी मांगों को लेकर यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है।आपको बताते चलें कि, बैंक कर्मियों को हड़ताल पर जाने से रोकने के लिए मंगलवार को एक सुलह बैठक बुलाई गई थी। हालांकि, यह बैठक किसी निजी कारणों से टल गई। लेकिन, यह बैठक अब 27 तारीख को होनी है।