बाबा धीरेंद्र शास्त्री कई दिनों से सुर्खियों में हैं. उन पर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने अंधविश्वास को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे. इन आरोपों की जांच के बाद नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने बुधवार (25 जनवरी) को बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) को क्लीन चिट दी है. पुलिस ने कहा कि उन्हें अंधविश्वास फैलाने के सबूत नहीं मिले हैं, नागपुर में कानून का उल्लंघन नहीं हुआ.क्या है मामलाधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 5 से 13 जनवरी तक नागपुर में रामकथा किया था। इसी दौरान उनका वीडियो देखने के बाद महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के प्रमुख श्याम मानव ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि अगर शास्त्री 10 में से 9 लोगों के नाम सही बता सकते हैं तो वे उन्हें 30 लाख रुपये देंगे और उनका विरोध भी वो करना भी बंद कर देंगे।