बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 2 फरवरी को प्रयागराज में आगमन हो रहा है. प्रयागराज के यमुनापार के मेजा इलाके में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार लगाएंगे.दो फरवरी को मेजा के कुंवरपट्टी में मां शीतला कृपा महोत्सव कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर धाम का दरबार सजेगा। कार्यक्रम के आयोजक इंद्रदेव शुक्ला ने शुक्रवार को मेजारोड चौराहे पर एक गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर फैलाई जा रही अफवाहों पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने की अफवाह फैला दी थी। कार्यक्रम तय है जो दो फरवरी को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक चलेगा।