असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी के एक कार्यक्रम में कहा, “महिलाओं के लिए मां बनने की सबसे सही उम्र 22 से 30 साल के बीच है. अगर महिलाएं इसे फॉलो करें तो मां और बच्चे दोनों के लिए ये अच्छा होगा.” सरमा ने ये भी कहा कि 30 के आसपास पहुंच रही महिलाओं को जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए.कई महिला एक्टिविस्ट ने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि सरमा को इसके बजाय अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए और मोरल पुलिसिंग से बचना चाहिए. असम के सिल्चर की वकील और सामाजिक कार्यकर्ता, 34 वर्षीय पॉलोमी नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह सोचना चाहिए कि नौकरियों का सृजन कैसे किया जाए, ताकि नवजात शिशुओं को बेहतर जीवन मिले.














