आईजीएमसी शिमला में पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन हुआ है. आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीकी का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला है. जबकि पहले ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के चिकित्सकों को बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था.इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सकों ने पहली बार बिना चीरफाड़ के ब्रेन ट्यूमर सफल ऑप्रेशन किया है। आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीकी का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ट्यूमर को बाहर निकाला है, जबकि पहले ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के चिकित्सकों को बड़ा ऑप्रेशन करना पड़ता था, वहीं पूरा सिर खोलकर दिमाग को अलग करना पड़ता था। अब चिकित्सकों ने बिना चीरफाड़ किए और रक्त निकाले ब्रेन ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है।