ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री और बीजू जनता दल के नेता नब किशोर दास को रविवार को झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने गोली मार दी।पुलिसकर्मी ने नाबा दास पर 5 राउंड फायरिंग की है. वो कार से उतर रहे थे, उनके गले में एक फूलमाला भी थी, तभी उन पर फायरिंग हुई. उनके सीने में गोली लगी और गोली लगते ही वो गिर पड़े, जिसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले पुलिसकर्मी ने पहले से उन पर हमले का प्लान तैयार किया हुआ था. हालांकि, हमले की वजह क्या रही इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.