अखिलेश यादव ने शाहरुख खान की पठान मूवीकी जमकर तारीफ की है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘पठान का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है.अखिलेश यादव इससे पहले भी पठान फिल्म के समर्थन में बयान दे चुके हैं. आज अपने ट्वीट में सपा प्रमुख ने लिखा, ‘पठान’ का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है और भाजपाई नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब.खबरों के मुताबिक शाहरुख खान की पठान ने मात्र 1 हफ्ते में 300 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली है. वहीं इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन इकट्ठा किया है.