भोपाल में राम कथा करने आए रामभद्राचार्य ने कथा के दौरान कहा कि मैं अगली बार भोपाल में रामकथा कहने नहीं आउंगा। सरकार भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल कर देगी, उसके बाद ही मैं दोबारा यहां की धरती पर कदम रखूंगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के बाद स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि भोपाल का नाम भोजपाल करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है. उन्होंने मुझसे इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही है. बता दें कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की थी. बीते दिन उन्होंने भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग की थी.