गुजरात के गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम बापू को 2013 के एक दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले कोर्ट ने सोमवार को आसाराम बापू को दुष्कर्म के मामले में दोषी पाया था।शाहजहांपुर की इस पीड़िता के पिता ने खुशी में मिठाइयां बांटीं। पीड़िता ने भगवान को धन्यवाद देते हुए कहा आसाराम जिंदगी भर जेल में ही रहे और कभी बाहर न आए। पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, उसको एक बार फिर से सजा मिलने से बहुत सुकून मिला है। हमेशा ही सच की जीत होती है।शाहजहांपुर की इस पीड़िता ने ही पहली बार आसाराम के कारनामों का खुलासा किया था। पीड़िता ने साल 2013 में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था। घटना के समय में वह नाबालिग थी। बाद में इस मामले में कोर्ट ने 28 अप्रैल 2018 को आसाराम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। तब से आसाराम जेल में बंद है।














