नई दिल्ली.हर साल 1 फरवरी के दिन देश का आम बजट पेश किया जाता है. इससे ठीक एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण को सामने रखा जाता है. ये आर्थिक सर्वेक्षण बजट का मुख्य आधार होता है और इसमें इकोनॉमी की पूरी तस्वीर सामने आती है. इसके जरिए सरकार देश की अर्थव्यवस्था की ताजा हालत के बारे में बताती है. इसमें साल भर में डेवलपमेंट ट्रेंड, किस सेक्टर से कितनी कमाई हुई, किस सेक्टर में कैन सी योजनाएं किस तरह लागू हुईं.संसद में आज बजट सत्र 2023 पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां बजट पेश करने जा रही हैं.केंद्र की मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम फुल बजट है इसलिए राजनीतिक लिहाज से काफी अहम बजट है. रोजगार के मोर्चे पर बड़े ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है. नौकरीपेशा, मध्यमवर्ग के लिए खास ऐलान संभव है. टैक्स में रियायत देकर नौकरीपेश वर्ग को लुभाने की कोशिश हो सकती है.