बीते पांच सालों का ट्रेंड देखें तो बजट से ठीक एक महीने पहले चार बार शेयर बाजार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सिर्फ 2018 में निफ्टी-50 में करीब चार प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया था।वंही आज सेंसेक्स 451.27 अंक चढ़कर 60,001 के लेवल पर शुरू हुआ है और निफ्टी 149.45 अंकों की मजबूती के साथ 17811.60 पर खुला है.