नई टैक्स रिजीम के लिए रिबेट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया. इसके अलावा अब 3 लाख रुपये की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले ये सीमा केवल 2.5 लाख रुपये की सैलरी पर थी. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने एक सरल आईटीआर फॉर्म जारी करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसकी काफी समय से मांग हो रही थी और अब सरल ITR फॉर्म जारी होने से लोगों को टैक्स रिटर्न भरने में आसानी होगी.0-3 लाख तक कोई टैक्स नहीं3-6 लाख तक की आय पर 5 फीसदी6 से 9 लाख आय पर 10 फीसदी आयकर.7-12 लाख तक – 15 फीसदी12-15 तक 20 फीसदी15 लाख से अधिक की आय पर 30 फीसदी टैक्स.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा।














