नेपाल से अयोध्या लाई गईं शालिग्राम की शिलाएं।अयोध्या में शालिग्राम की शिलाओं का हुआ भव्य स्वागत।शालिग्राम की शिलाओं की आज होगी विधिवत पूजा।अयोध्या के रामसेवकपुरम् पहुंची हैं शालिग्राम शिलाएं।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा, “ये शालिग्राम चट्टानें 60 मिलियन वर्ष पुरानी हैं। दोनों चट्टानों को अलग-अलग ट्रकों के जरिए बिहार के रास्ते नेपाल से अयोध्या लाया गया है। एक चट्टान का वजन 26 टन जबकि दूसरे का वजन 14 टन है।”