दरबार लगाने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने लिया माँ गंगा का आशीर्वाद।12 बजे मेजा के कुँवर पट्टी गाँव मे आज सजेगा बाबा का दरबार।लाखों अनुयायी और धर्मावलंबी पहुँचे शीतला धाम।कई भक्तों की लगेगी आज दरबार में अर्जी।बागेश्वल धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री आज प्रयागराज पहुंचे। यहां निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर संतोष दास ने उनका स्वागत किया। यहां से संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में भी पहुंचे। इस दौरान साधु-संतों ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया। धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘अगर हम सब साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा।’ कहा कि अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो। आओ जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हों।